नए साल में आपके साथ होगा ये धोखा, इससे पहले जान लें पूरी जानकारी…

नए साल पर आपने भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग की है और जाहिर-सी बात हैं कि जहां जा रहे होंगे वहां रुकने का भी इंतजाम होगा। या तो आप अपने किसी रिश्तेदार के यहां रूकेंगे या फिर आपने होटल बुक किया होगा।
नए साल में आपके साथ
यदि आपने होटल की वेबसाइट से होटल बुक किया है फिर तो अच्छी बात है लेकिन यदि आपने मेक या ट्रिप यो Goibibo जैसी वेबसाइट्स या ऐप से होटल बुक किया है तो नए साल का मजा किरकिरा हो सकता है, क्योंकि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिसा (HRAO) ने किसी अन्य ऐप या साइट से होटल बुक करने का बहिष्कार किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला
दरअसल, गुजरात, अहमदाबाद, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के होटल मालिकों ने आपसी सहमति से कहा है कि वे मेक माय ट्रिप और गो आईबिबो से की गई किसी भी बुकिंग को स्वीकार नहीं करेंगे।
वहीं कई होटलों में ऐसा भी हो रहा है कि होटल में पहुंचने के बाद बुकिंग कैंसिल करनी पड़ रही है और फिर से उसी होटल में होटल की साइट या ऑफलाइन बुकिंग करनी पड़ रही है। दरअसल यह पूरा मामला कमीशन को लेकर है।
होटल मालिकों को कहना है कि वे 15 फीसदी से ज्यादा कमीशन नहीं दे सकते, जबकि मेक माय ट्रिप और गो आईबिहो 22 प्रतिशत तक कमीशन मांग रहे हैं। ऐसे में होटल मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अगर आप भी हैं एक iPhone के मलिक, तो ये खबर उड़ा देगी आपके होश…
वहीं अब खबर है कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा अब दक्षिण भारत के होटल एसोसिएशन भी इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसे में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि पहले इसकी जांच कर लें कि नए साल की तैयारी में जिस होटल में ठहरने वाले हैं वह मेक माय ट्रिप या गो आईबिबो की बुकिंग को स्वीकर कर रहा है या नहीं।
LIVE TV