
कलर्स टीवी का रियाल्टी शो बिग बॉस में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलता हैं। वहीं देखा जाए तो इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्टंट को एक तगड़ा झटका लगने वाला हैं।
बतादें की रश्मि, देवोलीना और शेफाली बग्गा के घर से बाहर जाते ही छह नए चेहरे घर में आए। यह सभी सितारे अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े हैं। इन सितारों के नाम शेफाली जरीवाला, अरहान खान, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाउ (विकास पाठक), हिमांशी खुराना हैं। जहां एक एक करके सभी कंटेस्टेंट्स घर में आए। इस दौरान जैसे ही हिमांशी खुराना ने घर में एंट्री ली तो शहनाज (Shehnaz Kaur Gill) बुरी तरह से रोनी लगीं।
प्रिंस के लिए लकी साबित हुई युविका , नच बलिए 9 की ट्रॉफी की अपने नाम…
वहीं शहनाज इतना उत्तेजित हो गईं कि उन्होंने खुद को ही मारना शुरू कर दिया। तभी पारस, आरती, आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला ने उन्हें संभाला। इसके बाद सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया और हिमांशी खुराना का सामना करने की बात कही। शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा- ‘यह वही हिमांशी है जिससे उसका झगड़ा हुआ था। इसके गाने पर मैंने कमेंट कर दिया था जिसके बाद इसने मुझे बदनाम करने की कोशिश की।
यहां तक कि शहनाज इतना उत्तेजित हो गईं कि उन्होंने खुद को ही मारना शुरू कर दिया। तभी पारस, आरती, आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला ने उन्हें संभाला। इसके बाद सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया और हिमांशी खुराना का सामना करने की बात कही। शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा- ‘यह वही हिमांशी है जिससे उसका झगड़ा हुआ था। इसके गाने पर मैंने कमेंट कर दिया था जिसके बाद इसने मुझे बदनाम करने की कोशिश की।
हिमांशी ने आरती से कहा- ‘उन्होंने पारस से कहा था कि अगर हिमांशी घर में आई तो मैं उसका मुंह तोड़ दूंगी।’ शो में शहनाज ने हिमांशी से बात करने की कोशिश भी की लेकिन हिमांशी ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ‘जो भी हुआ उसके बाद मेरी मां ने मुझे कसम दी है कि मैं तुमसे बात ना करूं।’ इसके बाद शहनाज अकेले में जाकर खूब रोईं। ‘बिग बॉस’ ने वाइल्ड कार्ड के आने के बाद घरवालों को एक और झटका दिया।
दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों से पूछा कि उन्हें इस पड़ाव पर किसे देखकर खुशी नहीं हो रही। घरवालों ने माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम लिया। इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने कहा कि ‘यह घर के पहले कैप्टन के चुनाव की प्रक्रिया थी।
जहां ज्यादातर घरवालों ने आरती का नाम लिया इसलिए वो घर की कैप्टन बन चुकी हैं।’ इसके साथ की आरती को विशेष अधिकार भी मिले। आरती नॉमिनेशन की अगली प्रक्रिया से सुरक्षित हो गईं है। साथ ही घर के एक नए हिस्सा का खुलासा भी हुआ।