नए फीचर्स के साथ मार्केट में लांच होने वाला है नोकिया का 3 तीन स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी एचएमडी ग्लोबल आज नोकिया 8.2 5जी, नोकिया 5.3 और नोकिया 1.3 को लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को तीनों डिवाइसेज में लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता हैं। वहीं, इन तीनों स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे पहले इस इवेंट को लंदन में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं नोकिया 8.5 5जी, नोकिया 5.3 और नोकिया 1.3 की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में-

Nokia के तीन स्मार्टफोन आज मार्केट में लेने वाले एंट्री, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नोकिया के तीनों स्मार्टफोन की कीमत

नोकिया 8.5 5जी, नोकिया 5.3 और नोकिया 1.3 की कीमत को लेकर जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, तीनों डिवाइसेज की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी। वहीं, इस लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

बुल्गारिया की सड़कों पर धर्मेश येलांडे ने किया कुछ ऐसा काम की लोग देखते ही हें गए

नोकिया 8.5 5जी की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन में 5G सपोर्ट मिलेगा। साथ ही कंपनी इस फोन में पो एलईडी या फिर एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा और 3,500 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद हैं

नोकिया 5.3 के फीचर्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले देगी। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 16 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो-दो 8 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद होंगे। हालांकि, अब तक बैटरी की जानकारी नहीं मिली है।

Nokia 1.3 की स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले देगी, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1 जीबी रैम + 8 जीबी स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

 

LIVE TV