नई Honda Civic में हैं ऐसी बेहतरीन खूबियाँ, जो दूसरी कारों को दे रहीं है कड़ी टक्कर…

प्रीमियम मिड साइज सेंगमेंट की दसवीं पीढ़ी की नई Honda Civic में कई नए फीचर दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की कारों में नहीं मिलते। पहली बार सिविक में पेट्रोल के साथ डीजल इंजन भी लॉन्च किया गया है।

नई सिविक का माइलेज भी दूसरी प्रतिद्वंदी कारों Hyundai Elantra, Volkswagen Jetta, Toyota Corolla Altis और Skoda Octavia से ज्यादा होगा।

Honda Civic

डाइमेंशन की बात करें, तो सिविक की लंबाई 4656 एमएम, चौड़ाई 1799 एमएम और ऊंचाई 1433 एमएम है।

वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2700 एमएम का है। नई सिविक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 47 लीटर की है और बूट स्पेस 430 लीटर का है। हालांकि नई सिविक लंबाई के मामले में कोरोला एल्टिस से लंबी है, जबकि Octavia और Elantra से छोटी है।

नई 5 सीटर होंडा सिविक में कंफर्ट के साथ लग्जरी का भी ध्यान रखा गया है। फ्रंट में सिग्नेचर विंग क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, एलईडी फॉग लाइट्स और एलईडी टेल लैंप्स, 17 इंच डायमंड कट अलॉय, इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर है।

9 साल की उम्र में इस लड़की ने शुरू कर दी मिलियन डॉलर कंपनी, जानकर सबके उड़े होश…

सिविक में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट-की,  डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरफ से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अपहोलस्ट्री, ऑटो वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, मल्टी व्यू के साथ रिवर्स कैमरा जैसे कई यूनिक फीचर दिए हैं।

LIVE TV