धोनी को लेकर जेपी नड्डा ने कही बड़ी बात , बीजेपी ज्वॉइन करने का दिया ऑफर…

बीजेपी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देने के लिए झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हुए हैं. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जेपी नड्डा ने राज्य स्तर पर पार्टी में बड़े बदलाव करने का संकेत दिया है.

 

 

 

जहां उन्होंने बताया कि हमने संरचनात्मक और सांगठनिक स्तर पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है. झारखंड में नवबंर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जहां इस दौरान एक सवाल पर जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि यदि क्रिकेटर महेंद्र धोनी बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

माल्या ने ट्रोल किए जाने पर कहा, बैंकों से पूछें चोर कौन है…

बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी का पूरा ध्यान सदस्यता अभियान पर है. इसी को देखते हुए पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.

देखा जाये तो कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 65 प्लस की उपलब्धि हासिल करने के लिए वे आशान्वित हैं. वहीं आयुष्मान भारत, महिला सशक्तीकरण और सड़क संपर्क में झारखंड अन्य प्रदेशों से आगे है. मॉब लिंचिंग के सवाल पर नड्डा ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था का मामला है, किसी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

इससे पहले शनिवार को जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ राज्य अतिथि गृह में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया.

दरअसल जेपी नड्डा ने जिला अध्यक्षों की एक बैठक में भी भाग लिया. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य की 14 संसदीय सीटों में से 12 सीटें जीती, वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में 82 सदस्यीय सदन में 37 सीटें जीतीं.

इसी के साथ उसके सहयोगी अखिल झारखंड छात्र संघ ने भी पांच सीटों पर जीत हासिल की. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में इसे बनाए रखा जाना चाहिए. वहीं झारखंड में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

 

 

LIVE TV