महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक देखने को बेताब, हिन्‍दुस्‍तान की कई दिग्‍गज हस्‍तियां

बायोपिकमुंबई। धोनी के जीवन पर आधारित फिल्‍म ‘‘ महेन्‍द्र सिंह धोनी- द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी’’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर उनके फैन्‍स सहित कई बड़ी हस्‍त्‍तियां बेहद उत्‍साहित नजर आ रही हैं। ट्विटर से लेकर इंस्‍टाग्राम तक सोशल मीडीया और संचार के हर माध्‍यम पे बस एक ही चर्चा हो रही है कि धोनी की बायोपिक जल्‍द आये।

जिसपर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत भारत के सफल कप्तानों में शुमार धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म “एम.एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ” को देखने के लिए उत्साहित हैं। धौनी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह उनकी भूमिका निभा रहे हैं।

डेज ऑफ तफरी के प्रीमियर लांच के मौके पर आए श्रीसंत ने कहा, “मैं धोनी के जीवन पर बनी फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि वह एक महान कप्तान हैं। निश्चित ही दिखाने के लिए यह एक शानदार कहानी है। मैं इसे देखना पसंद करुं गा।”

यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने तोड़े कई रिकार्ड, भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ 500वें टेस्‍ट के पहले दिन ही मचाया धमाल

उन्होंने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं 2007 और 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। मैं देखना चाहता हूं कि इस फिल्म में क्या है और इसे किस तरह दिखाया जाता है।”

सुशांत के बारे में श्रीसंत ने कहा, “अभ्यास सत्र के दौरान मैंने सुशांत से बात की थी उन्होंने कहा था कि आपको फिल्म देखनी चाहिए, इसमें काफी रोचक बाते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं।”

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी, अनुपम खैर और किआरा आडवाणी हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

LIVE TV