धोखे से छात्रा को बंधक बना 6 दिन तक किया गया गैंगरेप

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के लोटापहाड़ में झारसुगुडा की एक आदिवासी छात्रा के साथ तीन दिन तक बंधक बनाकर छह लड़कों के द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है।आदिवासी छात्रा ओडिशा के राउरकेला में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती है। राउरकेला रेल एसपी की पहल पर राउरकेला जीआरपी थाने में इस सिलिसले में केस दर्ज किया गया है।

जीआरपी ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया है। रेल पुलिस को पीड़ित छात्रा ने बताया है कि राउरकेला के सेक्टर-3 थाना अंचल में रहकर वह एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। नया साल होने के कारण वह विगत 30 दिसंबर को झारसुगुडा स्थित अपने पैतृक गांव जाने के लिए राउरकेला स्टेशन पहुंची थी।

वहां पर उसे उसके भाई का परिचित होने की बात कहकर एक युवक ने कहा कि झारसुगुडा जाने वाली ट्रेन रद्द है। उसे भी झारसुगुडा जाना है। दूसरी ट्रेन पकड़नी होगी। वह पीड़िता को भी अपने साथ चलने को कहा। उसकी बात पर विश्वास कर छात्र उसके साथ ट्रेन में सवार हो गई। धोखे से युवक उसे लेकर झारसुगुडा के बदले चक्र धरपुर के लोटापहाड स्टेशन पहुंच गया। छात्र ने जब सवाल उठाया तो युवक ने कहा कि नया साल आने वाला है। जश्न मनाने के बाद वापस चले जाएंगे।

इसके बाद युवक उसे लोटापहाड के एक मकान में ले गया। वहां उसने अपने पांच-छह दोस्तों के साथ तीन दिनों तक छात्र के साथ गैंगरेप किया। किसी तरह से युवकों के चंगुल से छूटने के बाद दो जनवरी को छात्र स्थानीय लोगों की मदद से राउरकेला पहुंची। डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इसी बीच उसकी तबीयत खराब होने लगी तो परिवारवालों ने उससे कारण पूछा। जिसके बाद उसने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने राउरकेला सेक्टर-3 थाना और लोटापहाड जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

10 फीसदी पर नहीं थमेगी बात, अभी इतना बढ़ सकता है सवर्णों के आरक्षण का दायरा

इसके बाद राउरकेला रेल एसपी के संज्ञान में मामला लाया गया। तब जाकर राउरकेला जीआरपी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई। भाई ने कराया था गुमशुदगी का मामला दर्ज। छात्र का पता नहीं चलने के कारण विगत 30 दिसंबर को उसके भाई ने राउरकेला सेक्टर-3 थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

LIVE TV