धार्मिक स्थलों को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कमान संभालकर प्रदेश में कोरोना की स्तिथि का जायजा ले रहे हैं साथ ही अगर कोई कमी दिख रही है तो दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। बता दें कि सीएम योगी बीती रात लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण करने के लिए लाल बाग के कोविड कमांड सेंटर पहुंचे थे। निरिक्षण के दौरान लखनऊ के उच्च अधिकारियों के साथ लखनऊ डीएम और कमिश्नर भी मौजूद थे।

यहां निरीक्षण कर सीएम योगी ने स्वास्थ विभाग को तत्काल आदेश जारी किया कि दो हजार ICU बेड और एक सप्ताह में दो हजार अतिरिक्त बेड का प्रबंध किया जाए। इसी के साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ के जिलाधिकारी को सभी कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा है।

Image

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके मद्देनजर लखनऊ में अब से धार्मिक स्थलों पर एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। यह फैसला आगामी 14 अप्रैल से नवरात्रि और इसके एक दिन पहले 13 अप्रैल से रमजान को देखते हुए लिया गया है।

Image

इसके मद्देनजर राजधानी लखनऊ के धार्मिक स्थलों पर अब पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों में भी व्यापारियों से संवाद कर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।

Image

बता दें कि राज्य सरकार कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, सख्ती बरत रही है। राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और बरेली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी के साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान, ऑफिस में 50 फीसदी लोगों की ही उपस्थिति का आदेश दिया है।

LIVE TV