धारा- 370 हटने के 2 महीने बाद भी स्थानीय़ लोगों पर आंतकियों की लटकी तलवार  

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए दो महीने से अधिक हो गया है, लेकिन पाकिस्तान के गले से अभी ये बात नहीं उतर रही है. किसी बड़ी घुसपैठ या आतंकी घटना करने में नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों में आतंकियों की तरफ से सेब के व्यापारी, किसानों को निशाना बनाया जा रहा है. कश्मीरी सेब दुनियाभर में मशहूर है और इस वक्त इसका सीज़न चल रहा है.

धारा- 370

आतंकियों की तरफ से पिछले एक हफ्ते में ऐसे कई हमले किए गए हैं, जिनमें निशाना सेब व्यापारी रहे हैं. फिर चाहे ट्रक ड्राइवर पर हमला हो, सेब में लिखे पाकिस्तानी समर्थित नारे हो. पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों की सिर्फ एक ही कोशिश है कि किस तरह जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाई जाए.

पंजाब से आए व्यापारियों पर हमला

बुधवार को पंजाब के रहने वाले जब दो सेब व्यापारी जम्मू-कश्मीर पहुंचे, तो आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब व्यापारी चरणजीत सिंह, संजीव को आतंकियों ने गोली मारी. इनमें चरणजीत की मौत हो गई जबकि संजीव की हालत काफी खराब है. आतंकियों ने इन दोनों पर देर शाम करीब 7.30 बजे हमला किया था.

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं सुधरी सरकार, 1100 होम गार्ड्स की गयी नौकरी

राजस्थान के सेब व्यापारी को बनाया था निशाना

पंजाब के व्यापारियों से पहले आतंकियों ने एक और गैर-कश्मीरी को निशाना बनाया था. शोपियां में ही ट्रक में सेब भरकर ले जा रहे राजस्थानी ट्रक ड्राइवर को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया और गोली मार दी. इस हमले में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी, जिसके बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे. इसके अलावा आतंकियों के द्वारा बाग मालिक की पिटाई भी की गई थी.

LIVE TV