धारा 370 हटी तो 2020 तक कश्मीर को भारत से अलग कर लेंगे: महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू -कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह 35A, 370 पर डेडलाइन दे रहे हैं, तो उनकी पार्टी भी एक डेडलाइन देती है। हम जम्मू-कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं।

महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, कांग्रेस और पीडीपी का एजेंडा एक जैसा है। धारा-370 हटाना जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करना है।

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, 2020 तक कश्मीर को अलग कर देंगे। यह बात उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर कही है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करती है।

तो जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच का रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि मुफ्ती ने अमित शाह के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने 2020 तक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की बात कही थी।

पायल रोहतगी का बड़बोला बयान, उर्मिला मातोंडकर उर्फ मरियम अख्तर मीर मासूम हिंदुओं का ब्रेन वाश कर रही हैं

जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 एक पुल की तरह है और अगर आप उसी पुल को तोड़ेंगे तो फिर जो महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान के संविधान की कसम खाती है और आवाज उठाती है तो फिर वह आवाज कैसे उठाएगी। फिर तो आपको दोबारा जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान का रिश्ता बनाना होगा और इसकी नई शर्त होगी।

LIVE TV