धान खरीद केंद्रों पर धांधली के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

Reporter – faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में आज भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष परशुराम शर्मा ने धान खरीद रही संस्था पर हमला बोला। कई आरोप लगाकर संस्था को कटघरे में खड़ा किया उन्हने कहा कि पीसीयू जो धान क्रय केंद्र की प्राइवेट संस्था है ।

वह किसानों की हितैषी नहीं है किसानों को लूट रही है और किसानों को परेशान करती है वह किसान से धान खरीद कर में धांधली कर रही है वह राइस मिलर्स से मिले हुए हैं।

जिनसे सीधे-सीधे सरकार के लिए चावल सप्लाई करते हैं और समर्थन मूल्य से किसानो से कम दामों में दलालों के माध्यम से खरीद कर राइस मिल में धान कटवा कर सरकार को सप्लाई करते हैं इस संस्था की कई बार शिकायत भी की गई जांच भी हुई है जांच में दोषी पाए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है इसकी शासन और प्रशासन में पहुंच है ।

रामपुर में बैठक कर किसानों ने निर्णय लिया है कि शीतकालीन धरना जिला अधिकारी पुरानी तहसील जनपद रामपुर में दिया जाएगा जब तक इसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई नहीं होगी और भविष्य में कोई भी केंद्र इनको नही दिया जाएगा।

लिफ्ट लेने के बाद राहगीरों को लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, महिला सहित 4 आरोपियों को…

जितनी भी खरीदारी की जाए वह सरकारी संस्थाओं से की जाए किसी भी प्राइवेट संस्था से कोई खरीद कराई जाए नही तो धरना दिया जायगा,

LIVE TV