Movie review: ’71 के युद्ध के अंदर का राज खोलती फिल्म, जीता सबका दिल

द गाजी अटैकफिल्म– द गाजी अटैक

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 05 मिनट

स्टार कास्ट– अतुल कुलकर्णी, के के मेनन, राणा डग्गुबत्ती, तापसी पन्नू, ओम पुरी, राहुल सिंह

डायरेक्टर– संकल्प रेड्डी

प्रोड्यूसर– अनवेश रेड्डी, वेंकटरमन रेड्डी, प्रसाद.वी.पोटलुरी, एन.एम.पाशा,जगन मोहन वंचा

कहानी–  सन् 1971 के भारत-पाकिस्‍तान के युद्ध की कहानी है। फिल्‍म अमिताभ बच्‍चान की आवाज से शुरू होती है, जो उस वक्‍त के हालात से रूबरु कराते हैं। पाकिस्‍तान की तरफ से भारतीय नौ सेना के जहाज आईएनएस विक्रांत पर हमला होता है। हेडक्‍वार्टर में खबर आने के बाद नौ सेना हेड वी.पी.नंदा (ओम पुरी) ‘सर्च लैंड’ ऑपरेशन स्‍टार्ट करते हैं। इसकी जिम्‍मेदारी कैप्‍टन रणविजय सिंह(के.के.मेनन), लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन (राणा डग्‍गुबत्‍ती) और ऑफीसर देवराज(अतुल कुलकर्णी) को दी जाती है। फिर पानी के अंदर किस तरह पाकिस्‍तान के पीएनएस गाजी को मार गिराया जाता है, फिल्‍म में दिखाया गया है।

एक्टिंगइंटरवल से पहले के.के.मेनन अपनी शानदार एक्‍टिंग से पूरी फिल्‍म में छाए रहते हैं। घमंडी ऑफीसर के किरदार को उन्‍होंने बखूबी निभाया है। राणा डग्‍गुबत्‍ती इंटरवल के बाद के.के.मेनन पर हावी होते नजर आए। बाकी दोनों एक्‍टर के बीच समझौता कराते नजर आते हैं अतुल कुलकर्णी। अपने इसी किरदार और एक्‍टिंग की वजह से वो सबका दिल चुरा लेते हैं।

डायरेक्शन इस फिल्‍म से डारेक्‍टर ने डेब्‍यू किया है। फिल्‍म का डायरेक्‍शन बेहतरीन है। इतिहास की इस कहानी को बारीकी से दिखाने में सफल हुए हैं। कुछ जगह लंबे डायलॉग फिल्‍म को कमजोर करते हैं। कम बजट के कारण तकनीकी पक्ष कमजोर नजर आया।

म्यूजिक– फिल्‍म द गाजी अटैक में कोई गाना नहीं है। बैकग्राउंड म्‍यूजिक फिल्‍म में मजबूती लाती है।

देखें या नहीं– भारत का ऐसा इतिहास जिससे कुछ लोग ही वाकिफ हैं और दमदार एक्‍टिंग देखने सिनेमाघर जरूर जाना चाहिए।

LIVE TV