दो महिलाओं के आत्मदाह के प्रयास की घटना के मामले पर विपक्ष का यूपी सरकार पर हमला

लखनऊ: राजधानी के मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए दो महिलाओं के आत्मदाह के प्रयास की घटना के मामले पर विपक्ष ने यूपी सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है। हांलाकि इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक ट्विट कर इस कांड के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यूपी सरकार से इस कांड को गंभीरता से लेने के साथ ही उचित न्याय की मांग की है।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए इसे सोती हुई सरकार बताया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह घटना सोती हुई सरकार के लिए काफी नहीं है। उन्होंने सरकार की असंवेदनशील बताते हुए कहा कि यह सरकार अभी भी किसी बडी घटना इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।

LIVE TV