दोस्त की शादी में जानें के लिए कम पड़ गए पैसे तो बुक की OLA-कैब और फिर…

दोस्त की शादी में गांव जाने के लिए तैयार 3 बदमाशों के पास किराए के पैसे नहीं थे और वहां पहुंचाने वाला कोई अन्य साधन भी नहीं था। जिसके बाद उन तीनों ने ओला कैब मंगाने की योजना बनाई। ओला कैब बुक कर तीनों ने उसे लूट लिया। बदमाशों ने ओला चालक से चाकू की नोक पर कार छीन ली और फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़ कार के साथ चाकू बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बीते 6 दिसंबर को फर्रुखनगर थाने में कैब चालक दिलशाद पुत्र इस्तयाक निवासी प्रतापगढ़ ने ओला कैब लूटे जानी का मामला दर्ज कराया था। तहरीर में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 3 बदमाशों ने कैब बुक कराई और मौके पर पहुंचने के बाद उसे झज्जर रोड पर लूट ली। पीड़ित ने जब विरोध किया तो उन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट को अंजाम दिया और कैव में रखे अतरिक्त 13 हजार रुपयों को भी अपने कब्जे में कर लिया। इस मामले के जांच में जुटी पुलिस ने तीनों बदमाशों प्रशांत निवासी झज्जर, कुलदीप और कृष्ण निवासी भिवानी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। वहीं पुलिस के सामने बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि तीनों आरोपी मानेसर की प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हैं और इससे पहले ये शराब के ठेके पर काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि वे तीनों देस्त हैं और वे सभी एक साथ ही किराए पर रहते हैं। पुलिस के द्वारा अतरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि वे लोग अपने दोस्त की शादी में चिमनी गांव जा रहे थे। जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं तो उन्होंने कैव बुक करा उसे लूटने की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया।

LIVE TV