दोस्ती के बीच आई शराब ! युवक ने अपने दोस्त के ग्लास की पी शराब, तो दोस्त ने कर दी हत्या…

रिपोर्ट – रामचंद्र सैनी

फतेहपुर : शराब के लिए दोस्त ने दोस्ती का क़त्ल कर दिया | यह ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बड़ीगंवा गांव का है | जहाँ दो दोस्त आपस में शराब पी रहे थे | तभी मृतक दोस्त ने दोस्त की शराब उठाकर पी ली  |

जिसके बाद कल्लू ने डंडे से सर में मार दिया | जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |फिर चाकुओ से गोदकर उसकी हत्या कर दी | खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी |

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है | वहीं मृतक के परिजनों की मानें तो गाँव के ही रहने वाले कल्लू ने फोन कर बुलाया और दोनों आपस में शराब पी रहे थे |

 

अयोध्या हनुमानगढ़ी : बिना हनुमान जी के दर्शन के नहीं पूरे होंगे श्रीराम के दर्शन !…

 

तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई और कल्लू ने डंडे से मार घायल कर दिया | फिर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी | वहीं पुलिस ने बताया की शराब पीने को लेकर कहा सुनी हुई |

जिसके बाद डंडे से हमला कर घायल कर दिया फिर चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई | आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है | मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |

 

LIVE TV