दोबारा आर्मी बैज लगे ग्लव्स पहनने पर धोनी को हो सकती है सजा, ICC का था ये फैसला

क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही विवादों में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जहां अंपायरिंग को लेकर विवाद हुआ वहीं विकेट कीपिंग के दौरान धोनी का ग्लव्स चर्चा का विषय बन गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज अपने ग्लव्स पर इस्तेमाल करने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई और अब धोनी को दोबारा उस ग्लव्स को पहनने से मना कर दिया है।

Balidan-MS-Dhoni

आईसीसी ने नियमों का हवाला देते हुए धोनी को वर्ल्ड कप 2019 में सेना के निशान वाले ग्लव्स पहनने से रोक दिया है।

आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि धोनी ने ‘बलिदान’ निशान वाले ग्लव्स पहनकर आईसीसी के दो नियम तोड़े हैं। आईसीसी ने कहा है कि आईसीसी इवेंट के नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं। साथ ही यह निशान विकेटकीपर के ग्लव्स को लेकर जारी नियमों को भी तोड़ता है।

अब आईसीसी के इस फैसले के बाद सवाल उठता है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में धोनी वही ग्लव्स दोबारा पहनकर खेलेंगे या फिर आईसीसी के विरुद्ध जाएंगे।

मऊ के गजियापुर में टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

आईसीसी के नियम कहते हैं कि पहली बार इस तरह की गलती करने पर खिलाड़ी को फटकार लगाई जाती है। वहीं इसके बाद भी नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जाता है।

धोनी के मामले में उन्हें आईसीसी से अभी तक कोई फटकार नहीं लगी है। आईसीसी ने बीसीसीआई से कहकर धोनी के इस तरह के ग्लव्स न पहनने को कहा है। हालांकि आईसीसी के ताजा फैसले के बाद अब धोनी को या तो अपने ग्लव्स बदलने होंगे या फिर लोगो के ऊपर टेप लगानी होगी।

LIVE TV