देहरादून में होने वाली नेवी भर्ती की परीक्षा रद्द, स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी रात

देहरादून ।इंडियन नेवी की भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद से सैकड़ों युवकों का रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी। परीक्षा रद्द होने की सूचना उनको पहले से नहीं मिली थी। इस बात का पता उन लोगों को देहरादून पहुंचने के बाद ही लगा।

देहरादून

नेवी में एसएसआर, एमआर के पदों के लिए 18 और 19 सितंबर को देहरादून में ऑनलाइन परीक्षा होनी थी। इसके लिए यूपी से सैकड़ों युवा देहरादून पहुंच थे। जैसे ही वह दून पहुंचे तो उन्हें एसएमएस से पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है। इसके पीछे सर्वर में गड़बड़ी को वजह माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को भी सर्वर न चलने से युवाओं को निराश लौटना पड़ा था। इन युवाओं के रुकने के लिए कहीं इंतजाम नहीं था। इसलिए ज्यादातर कैंडिडेट्स रेलवे स्टेशन पर ही खुले में सोने को मजबूर रहे।

हमें पहले से परीक्षा रद्द होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। जैसे ही हम दून पहुंचे तो पता चला कि एग्जाम नहीं होगा। अब कहां जाते। इसलिए यहीं सो रहे हैं। 
परीक्षा कराने वाली कंपनी की ओर से सीधे एक एसएमएस भेजा गया है। अब परीक्षा तो रद्द हो गई लेकिन आज हम कैसे लौट सकते हैं। इसलिए कल तक यहीं ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक सड़क हादसा, चालक समेत इतने लोगों की मौत

नेवी की भर्ती परीक्षा के लिए यहां पहुंचे थे। कल हमारा पेपर था लेकिन आज रद्द हो गई, जिससे मन दुखी है। कोई और ठिकाना भी नहीं है। इसलिए यहां रेलवे स्टेशन पर रात गुजार रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर अब हम कल का इंतजार कर रहे हैं। एग्जाम तो नहीं दे पाए। अब परेशानी उठाकर यहां एक दिन वेट करेंगे। कल शाम को ट्रेन से लौट जाएंगे।

LIVE TV