ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक सड़क हादसा, चालक समेत इतने लोगों की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक हादसा हुआ है। यह हादसा एनएचपीसी दफ्तर के पास हुआ है। इस दफ्कर के पास एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

इस टैक्सी में कुल 10 लोग सवार थे। दो की मौके पर ही मौत गई। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। सबी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है।

मंगलवार को हुई इस घटना में वाहन चालक 54 वर्षीय रतनलाल पुत्र गढ़ीराम रेलवे रोड ,ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय निवासी राजेंद्र पंवार समेत पुलिस व स्थानीय लोग सड़क पर लाए। जहां से उन्हे सीएचसी देवप्रयाग भेजा गया। उन्नाव के 80 वर्षीय रामकुमार को सीएचसी रेफर करने की तैयारी चल रही थी।इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

उत्तराखंड सरकार ने आज की मंत्रिमंडल बैठक की स्थगित, यह है बड़ी वजह…

घटना से पहले ड्राइवर ने ब्रेक में देखी थी गड़बड़ी

जबकि मुन्ना सिंह निवासी ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना पत्नी अनुज निवास लखनऊ, दिशा पंवार उर्फ तृष्णा निवासी रुद्रप्रयाग,  बलवीर चंद्र निवासी ग्वाड़ (गोपेश्वर), धनेश केष्टवाल निवासी लक्ष्मणझूला ऋषिकेश व भूपेंद्र पंवार निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर सहित उन्नाव (उत्तर प्रदेश) निवासी रामकुमार चतुर्वेदी, ललितकुमार, और वीरेंद्र कुमार घायल हो गए।

थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि  हाथ-पांव में फैक्चर होने की वजह से धनेश, मुन्ना व भूपेंद्र को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराने से बचने का प्रयास करने पर वाहन खाई में जा गिरा।

अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई एक महीने में ही सुनाना चाहते हैं फैसला

वहीं उन्नाव निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि खाई में गिरने से लगभग 5 मिनट पहले चालक ने वाहन रोककर ब्रेक व टायर चेक किए थे। चालक ने ब्रेक में गड़बड़ी आने की बात कही थी। वीरेंद्र ने बताया कि उनको बुधवार को बदरीनाथ के लिए निकलना था। लेकिन बस न मिलने पर वह हरिद्वार से टैक्सी में सवार हो गए।

 

LIVE TV