देहरादून में डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए निगम तैयार
रिपोटर – नवीन शुक्ल
देहरादून : आपको बता दें की पिछले काफी दिनों से राजधानी देहरादून में डेंगू ने अपने पैर पसार रखे हैं| यदि ताजे मामलों की बात करें तो लगातार राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।
अभी तक यदि बात करें लगभग 300 से ऊपर ऐसे मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं जिसको देखते हुए अब नगर निगम ने भी कमर कसनी शुरू कर दिए है|
भाग्य बदलना चाहते हैं तो घर में इन जगहों पर रखें बांसुरी..
नगर निगम के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की मेयर की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों की मीटिंग की गई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि जिस तरह से लगातार डेंगू व मलेरिया के मामले सामने आ रहे उनको देखते हुए सभी को निर्देश दिए गए है|
सभी को यह निर्देश दिए गये है कि डेंगू से निमटने के लिए लगातार छिड़काव किया जाए साथ ही एक बात सामने आ रही है कि कुछ लोगो के घरों में पानी जमा हुआ है और लोग अपने घरों में टीम को नही आने देते है|
इसको लेकर भी स्पष्ट निर्देश दे दिए गए है कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है कोई अपने घर मे नही जाने देते तो उसके खिलाफ संबंधित थाने से महिला पुलिस व पुलिस कर्मियों को लेकर उसके घर में जायेगे और बल पूर्वक घर मे जा जमा हुए पानी मे पैदा हो रहे लार्वा को नष्ट किया जाएगा|