देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हादसा! मां समेत दो बच्चे गिरे, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर…

रिपोटर भुपेन्द्र बरमण्डलिया

मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे खंड दाहोद मेघनगर के बीच देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से कुसुम पति नरेश पडवाल निवासी रछेड़ा गुजरात व कुसुम की बेटी चारुल व लड़का भावेश तीनो ट्रेन से अज्ञात कारणों से गिर गए। पास ही रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे गैंगमैन ने उन्हें देखा। रेलवेकर्मी की सूचना पर मेघनगर सिटी पुलिस ओर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची | बच्चों और महिला की हालत नाजुक देखते हुए, सिटी पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाए।

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हादसा! मां समेत दो बच्चे गिरे, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर...
नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच रेलवे पोल क्रमांक 569/ 16 में  बांदा ट्रामीनल से देहरादून  की ओर जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस 19019 से एक महिला दो छोटे बच्चों को गिरने की सूचना मिली।

सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला , जाने पूरा मामला…

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हादसा! मां समेत दो बच्चे गिरे, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर...

विश्व मानवता दिवस पर रेलवे कर्मचारी, रेलवे पुलिस व सिटी पुलिस ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है| खून से लथपथ  दो बच्चे और एक महिला को देहरादून ट्रेन से गिरते ही महिला और बच्चों नाजुक हालत को देखते हुए खून बंद करने के लिए पट्टी बांधी गई जिसके बाद मेघनगर सिटी पुलिस वाहन द्वारा उन्हें मेघनगर हॉस्पिटल लाया गया| जहां पर तीनो घायलो की हालत नाजुक होने के साथ ही उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हादसा! मां समेत दो बच्चे गिरे, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर...
रेलवे दुर्घटना में घायल कुसुम एवं उनके दो बच्चों को जिला अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा उपचार किया गया जहां थोड़ी देर बाद कुसुम की एक बेटी चारुल उम्र 5 वर्ष एवं बेटा भावेश उम्र 4 वर्ष की गंभीर रूप से घायल होने पर मृत्यु हो गई|

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हादसा! मां समेत दो बच्चे गिरे, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर...

कोलकत्ता के एक्यूप्रेशर एंड एक्सरसाइज विशेषज्ञ ने मित्र पुलिस को स्वस्थ्य रहने के दिए टिप्स

वहीं माता कुसुम के पिता रमेश दातला निवासी बेलावली जिला अस्पताल पहुंचने के बाद गंभीर रूप से घायल| कुसुम को समीपस्थ राज्य गुजरात दाहोद के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कुसुम की भी हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है।

LIVE TV