देश में लागू प्रावधान के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बेटी के साथ पहुंचे अस्पताल

देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो चुका है। जिसमें कई बड़े नेताओं ने कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की। राष्ट्रपति ने आर्मी रिसर्च और रिफरल अस्पताल में कोरोना की पहली खुराक लगवाई। वैक्सीन लगवाने के दौरान अस्पताल में राष्ट्रपति कोविंद की बेटी भी मौजूद थीं।

इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इतिहास के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थवर्कर्स और प्रशासन को धन्यवाद किया। राष्ट्रपति ने इसे बाद लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की खास अपील की। जानकारी के लिए आपके बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद को कोरोना टीके की पहली खुराक देश में लागू इस प्रावधान के तहत दी गई, जिसमें 60 साल की उम्र से अधिक लोग व गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल के लोग कोरोना टीका लगवा सकते हैं।

LIVE TV