देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर CM शिवराज की जनता से अपील

भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर अपना बयान जारी किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना देश और प्रदेश में बढ़ रहा है। केवल सरकारी प्रयासों से इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता।

सीएम शिवराज ने कहा है, इस संक्रमण को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। इसे रोकने का एक ही उपाय है लॉकडाउन लेकिन यह अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की। साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर रहने, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह है।

LIVE TV