देश में कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ता जा रहा खतरा, जानिए इस पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?

देश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। वहीं बढ़ते कोरोना आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है।

इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सामने आया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इस खतरे से बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार होना पड़ेगा। राज्यों को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनना है। इसी के साथ उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से अनुरोध किया कि वे प्रदेश के हर जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 से अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों में हवा से ऑक्सीजन बनाने का संयंत्र लगाना अनिवार्य करें।

LIVE TV