देश में कई कंपनियां कमा रही हैं भारी मुनाफा , राजीव कुमार ने उठाये बड़े सवाल…

देश में मंदी के दौर पर ऑटो कंपनी अब मुनाफा भी कमा रही हैं. वहीं बतादें की राजीव कुमार ने कई बड़े सवाल उठाये हैं. जहां उनका कहना हैं की इस मंदी के दौर पर ऐसे कैसे मुनाफा कमा सकती हैं. जबकि उनकी भी कम्पनी की पूरी बिक्री गिर चुकी हैं.

जहां उन्होंने कहा कि ऑटो सेल्स में गिरावट की कई वजह हो सकती है. इसका जवाब ऑटो कंपनियों को देना होगा कि मुनाफा बढ़ रहा है, फिर भी बिक्री क्यों घट रही हैं.

फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

खबरों के मुताबिक राहुल कंवल के एक सवाल पर राजीव कुमार ने कहा, ‘किसी भी ऐसे इंडस्ट्री को जो इतनी पुरानी हो और इतने साल से मुनाफे में हो, इसमें सक्षम होना चाहिए कि बिक्री में गिरावट रोकने के उपाय कर सकें.’

राजीव कुमार ने सवाल किया कि जब कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं तो क्या उन्हें दाम घटाकर बिक्री नहीं बढ़ाना चाहिए? राजीव कुमार के दावे का मारुति के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि ज्यादातर कार कंपनियां नुकसान में हैं. उन्होंने कहा, ‘जीएम, फोर्ड कारोबार समेट रही है.

लेकिन ज्यादातर विदेशी कंपनियां घाटे में हैं. टाटा घाटे में है, महिंद्रा एसयूवी की बदौलत मुनाफे में है. मारुति इसलिए मुनाफे में है क्योंकि बहुत कंजर्वेटिव है, हम टॉप मैनेजमेंट को सैलरी कम देते हैं, फिजूलखर्ची नहीं करते. रिजर्व बहुत है.’इस पर फिर राजीव कुमार ने फिर कहा, ‘कंम्पोनेंट एक्सपोर्ट काफी अच्छा हो रहा है. कंपनियां कारों का निर्यात अच्छा कर रही हैं.’

इसके जवाब में भार्गव ने कहा कि हम साल में 1,20,000 कार निर्यात कर रहे हैं, हम जापान तक को निर्यात कर रहे हैं. लेकिन इस साल हमने भारत में यूरोपियन स्टैंडर्ड की कार देने का निर्णय लिया वह भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के. मानकों के पालन के लिए कार कंपनियों को जो खर्च बढ़ा है उस पर भी ध्यान देना होगा.

दरअसल देश में कार कंपनियों की हालत पिछले करीब एक साल से खराब है. कारों और अन्य वाहनों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला लगातार 10 महीने से जारी है. अगस्त में भी कारों की बिक्री में 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में तो 36 फीसदी की भारी गिरावट आई है.

LIVE TV