देश में इस जगह है हकीकत का नागलोक, जिसकी निगरानी करते हैं हजारों जहरीले नाग…

आज पूरे भारत में नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर लोग नागदेव की पूजा करते हैं। बचपन में आप सभी ने नागों की कहानी तो सुनी ही होगी जिसमें नागलोक का भी जिक्र आता है।

ज्यादातर लोगों ने इस बात को सिर्फ किस्से कहानियों तक ही रखा होगा लेकिन भारत में भी एक नागलोक मौजूद है जहां पर जाने के नाम से आम लोगों की रूह कांप जाएगी। यह नागलोक ऐसा है जिसने पूरे देश को हैरत में डाल रखा है।

हकीकत का नागलोक

जिस नागलोक की हम बात कर रहे हैं वो हकीकत में मौजूद है वो भी छत्तीसगढ़ के जशपुर डिस्ट्रिक्ट में, जी हां यह बिल्कुल सच है, ये नागलोक इसी इलाके में है और इसे नागलोक कहने के पीछे वजह यह है कि यहां पर हर कदम पर आपको इतने सांप मिल जाएंगे जितने आपने शायद कभी भी नहीं देखे होंगे।

यह इलाका एक से बढ़कर एक खतरनाक सापों से भरा हुआ है जहां पर आपको हमेशा खौफ में रहना पड़ता है।

आपको बता दें कि यहां पर चलते फिरते दर्जनों सांप दिख जाते हैं जो बेहद ही खतरनाक प्रजाति के होते हैं, आपको बता दें कि इस जगह का ताल्लुक पौराणिक कहानियों से है जिसमें यहां बहने वाली ईव नदी का भी जिक्र होता है।

ये तीन शब्द सुनकर खुद पर काबू खो देती हैं महिलाएं, उठा लेतीं हैं ऐसा कदम…

यहां के लोग मानते हैं कि ईव नदी में हजारों टन सोना मौजूद है। आज भी ईव नदी से सोना निकलता है। ऐसा माना जाता है कि इस अपार सोने के भंडार की रक्षा करने के लिए यहां पर नागलोक मौजूद है जो इस सोने को चोरी होने से बचाता है।

यहां पर कोबरा से लेकर कई अन्य खतरनाक प्रजातियों के सांप मौजूद हैं जिन्हें कोई हाथ लगाने की भी कोशिश नहीं करता है, कहते हैं कि यहां अनैतिक लोगों से नदी के सोने को बचाने के लिए यहां पर सांप हर वक्त पहरा देते हैं और इसके बावजूद भी अगर कोई सोना चुराने की कोशिश करता है तो ये सांप उसकी जान ले लेते हैं।

LIVE TV