देश के हालातों पर शिवसेना ने छोड़ा तीर, कहा- बाला साहेब होते तो सरकार के कान मरोड़ उसे सीधे रास्ते पर ले आते

शिवसेना सांसद संजय राउत आए दिन कुछ न कुछ ऐसा बान देते ही रहते हैं जिससे राजनीतिक सरगर्मी काफी तेजी हो जाती है। इसी बीच राउत ने एक और बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, “देश में आज जिस तरह का माहौल है उसमें बाला साहेब की सख्त जरूरत थी”। बता दें कि शनिवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती थी जिसे सभी नेताओं ने मिल कर मनाया। वहीं उनकी जयंती के एक दिन बाद राउत का यह बयान सामने आया। यदि बात करें शिवसेना के मुखपत्र सामना की तो उसके एक लेख में राउत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिठले 60 दिनों से अड़े हुए हैं और सरकार की बातचीत भी बेअसर साबित हुई।

अपने मुखपत्र में शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखा कि, “इस तरह के वक्त में सरकार के कान मरोड़ कर सीधे रास्ते पर लाने के लिए आपको बाला साहेब की जरूरत थी। आज भी लोग उनका नाम सुनकर जोश में आ जाते हैं, क्योंकि उनमें वो करिश्मा था जिससे कि वो किसी मुद्दे पर पूरे देश को आंदोलित कर सकते थे। ऐसी लीडरशिप आज देखने को नहीं मिलती।” गेटवे ऑफ इंडिया के पास कोलाबा में बाला ठाकरे की प्रतिमा के विरोध को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि वहां बाला सहिब के प्रतिमा लगे। बावजूद विरोध के प्रतिमा का उद्घाटन किया गया।

LIVE TV