इस देश की सरकार ने जनता को सुना दिया ऐसा फरमान जिससे सब पड़ गए सोच में…

एक तरफ जहां दुनिया के कई देश बढ़ती जनसंख्या के लिए परेशान हैं, वहीं दुनिया में एक ऐसा भी देश है जिसने अपने यहां कपल से अपील की है कि ‘देरी मत करो, बच्चे पैदा करो।’ यहां सरकार ने युवा दंपतियों से जल्दी बच्चे पैदा करने की अपील की है।

सरकार ने जनता को सुना दिया ऐसा फरमान

यूरोप के बाल्कन द्वीप का छोटा सा देश सर्बिया में जनसंख्या चिंताजनक स्तर तक गिर गई है और इसमें लगातार गिरावट जारी है। यहां आबादी घटने से सरकार के सामने गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। सर्बिया की वर्तमान में आबादी 70 लाख रह गई है। अब यहां की सरकार आबादी बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है।

सर्बिया में जनसंख्या दर में बढ़ोतरी के लिए सरकार युवाओं को कई तरह से प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में सर्बिया में आबादी बढ़ाने के लिए नया नारा शुरू किया गया है- ‘देरी मत करो, बच्चे पैदा करो!’ एक दूसरा नारा है- ‘चलो बच्चों की किलकारियां सुनें।’ दूसरी ओर, देश की महिलाओं का कहना है कि उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए बेहतर सहयोग चाहिए ना कि महज प्रेरणादायक शब्द।

यहां मातृत्व देखभाल कानून के तहत भी महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। सर्बिया सरकार ने इस साल फरवरी में जन्म दर बढ़ाने से संबंधित स्लोगन के लिए नकद पुरस्कार वाली प्रतियोगिता का ऐलान भी किया था, जिसमें, ‘मां मैं अकेला नहीं रहना चाहता/चाहती। पापा, मैं भाई/बहन चाहता/चाहती हूं’ और ‘हमें सबसे पहले प्यार और बच्चों की जरूरत है!’ जैसे नारों को विजेता घोषित किया गया था।

अगर बनना चाहते हैं पुलिस ऑफिसर, तो यहाँ निकली हैं बम्पर भर्तियाँ…

सर्बिया में बहुत लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और इसके साथ जन्म दर भी तेजी से गिर रही है। देश में औसतन हर दो परिवार में तीन बच्चे हैं जो यूरोप में सबसे कम हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक सर्बिया की आबादी और 15 फीसदी तक कम हो सकती है।

सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने तर्क देते हुए कहा था कि यह इस अध्ययन पर आधारित है, जिसमें पता चला है कि दो से चार मंजिला घरों में रहने वाले दंपतियों में ऊंचे अपार्टमेंट्स ब्लॉक्स में रहने वालों के मुकाबले बच्चे पैदा करने की दर दोगुना अधिक है।

LIVE TV