देशवासियों को PM मोदी का बड़ा तोहफा! पहली बार दौड़ेगी चालक रहित मेट्रो, यह होगा खास

भारत की रेल पटरियों पर भी अब दौड़ने वाली हैं ड्राइवरलेस मेट्रो (Driverless Metro) ट्रेनें। इसी को लेकर आज यानी सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया जाएंगा। कहा जा रहा है कि इसके साथ ही भारत में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से परिवहन और यातायात के एक नए युग की शुरुवात होगी। बीते रविवार को दिल्ली मेट्रो ने अपने एक बयान के द्वारा जानकारी साझा करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी की इन रेलगाड़ियों के परिचालन से दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन यानी (DMRC) विश्व के उन ‘सात प्रतिशत मेट्रो (Delhi Metro News) नेटवर्क के विशिष्ट समूह’ में शामिल हो जाएगा जो चालक रहित परिचालन की सेवा देंगे।

यदि बात करें इस मेट्रो की खासिय के बारे में तो यह अधिकतम 95 किमी प्रति घंटा और औसतन 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दिल्ली की पटरियों पर दौड़ेगी। वहीं इस ट्रेन में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में LED लाइटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम का भी खास ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन की यात्री क्षमता एक बार में करीब 2300 है यानी हर एक कोच में 380 यात्री बैठ सकेंगे।

दिल्ली की मजेंटा लाइन (Magenta line) पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच चालक रहित मेट्रो सेवा बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 तक चालक रहित मेट्रो सेवा की भी शुरुआत की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आज पीएम मोदी सुबह 11 बजे
वीडियो कांफ्रेसिंग कर दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का उद्घाटन करेंगे।

LIVE TV