देवरिया में फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे थे 15 शिक्षक

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो में देवरिया में 15 ऐसे शिक्षक मिले हैं जिन्होंने फर्जी प्रमाणपत्रों के आदार पर नौकरी प्राप्त कर ली। वहीं 11 ऐसे शिक्षक भी यहां हैं जिनके पास निर्धारित पात्रता तो नहीं है लेकिन उन्हें शिक्षक नियुक्त किया गया था।

आपको बता दें कि अभी तक कुल 185 ऐसे संदिग्ध शिक्षक पकड़ गये हैं जिनके प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। अभी तक 26 शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है। वहीं मामले में 15 जुलाई तक सभी संदिग्ध मामलों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि देवरिया में शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की फाइल गायब होने के बाद मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की गयी थी। वहां सभी प्रमाणपत्र जांच के लिए राज्य परियोजना निदेशालय भेजे गये थे। इनकी जांच के बाद यह तथ्य सामने आया था कि 15 शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त थे और 11 ऐसे लोगो थे जो निर्धारित पात्रता ही नहीं रख रहे थे।

LIVE TV