देखने में छोटा सा है ये देश, लेकिन आतंकियों के लिए नरक से कम नहीं है..जानें क्यों है ऐसा…

आज आतंकवाद के जिस नासूर से भारत गुजर रहा है वह वाकई में बेहद दर्दनाक है। पूरा देश इस वक्त आक्रोश में है और ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब देश में किसी आतंकी हमले को अंजाम दिया गया बल्कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

जरा हटके

अकसर आतंकवादी संगठन भारत को निशाना बनाते हैं और यहां दहशत का माहौल पैदा करते हैं। जबकि विश्व मानचित्र में एक ऐसा भी देश है जो कई मुस्लिम प्रधान देशों से घिरे रहने के बावजूद वहां आतंकी जाने से खौफ खाते हैं।

एक छोटा सा देश जिसकी जनसंख्या महज 80 लाख के आसपास है उससे 56 मुस्लिम देश डरते हैं।

हम यहां इजराइल की बात कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि चारों तरफ से दुश्मनों से घिरे रहने के बावजूद किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह इजराइल की तरफ आंख उठाकर देखें।

इजरायल में प्राकृतिक संसाधनों की भी बहुत कमी है, लेकिन फिर भी यह देश किसी मिसाल से कम नहीं है।

दुश्मनों को जवाब देने में इजराइल चीन,अमरीका और रूस से भी आगे है। यहां की वायुसेना दुनिया में चौथे नंबर पर है। पल भर में अपने शत्रुओं के चिथड़े उड़ा देने में इजराइल का कोई जवाब नही!

‘मोसाद’ की वजह से भी यहां आतंकवादी अपना पैर जमाने से डरते हैं। यह एक खुफिया एजेंसी है जिसका जन्म ही आतंकवाद के नाश के लिए किया गया।

इसे दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी के तौर पर जाना जाता है इस वजह से इजराइल के खिलाफ साजिश रचने से पहले आतंकी दस बार सोचते हैं।

सिर्फ इसनी सी उम्र में छोड़ा अपना घर और थामा ISIS का दामन, कल बेटे को दिया जन्म

अब आप इस घटना को ही देख लें, साल 1972 में जर्मनी के म्यूनिख ओलंपिक में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल के 11 खिलाड़ियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद ये सारे जिहादी तत्व किसी मुस्लिम देश में जा छुपे थे।

इजराइल की मोसाद के 30 जवान उस मुस्लिम देश में घुसकर उन सैकड़ों जिहादियों को मार गिराया।

इसमें मोसाद का सिर्फ एक जवान शहीद हुआ था। इस एक घटना से आप समझ सकते हैं कि उनमें हिम्मत किस कदर कूट कूटकर भरी हुई है।

इन जादुई नुस्खों को अपनाकर पाएं, जोड़ों के दर्द से छुटकारा

यहां की तीसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि देश का हर एक नागरिक फौजी है। हर घर सेना का है।

न केवल पुरूष बल्कि महिलाएं भी इस काम में अपना सहयोग प्रदान करती हैं। यहां लोगों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

उन्हें खतरनाक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि किसी भी परिस्थिति में वे कमजोर न पड़े और हिम्मत व सूझबूझ से अपनी रक्षा कर सके।

LIVE TV