दूसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

चुनावी हिंसा

इन नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, UP कांग्रेस के अध्यक्ष और अभिनेता राजबब्बर , BJP की उम्मीदवार व अभिनेत्री हेमा मालिनी नेता शामिल हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि इस फेस में एक पूर्व PM सहित दो पूर्व CM भी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के देशभर में जारी मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, तो उत्तर प्रदेश के अमरोहा में फर्जी मतदान के आरोप लगाए गए हैं।

दूसरा चरण:श्रीनगर में सुबह 9 बजे से अब तक इतने फीसद वोटिंग

रायगंज में हिंसा के दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। छ्त्तीसगढ़ के कांकेर में एक चुनावी अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मतदान कर्मी की पहचान सुकल राम कांगे के रूप में की गई है। उसकी 186 पोलिंग बूथ कामता में ड्यूटी लगी थी।

LIVE TV