विशाल गर्ग
लक्सर। लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव में दूषित पानी पिने से सैकड़ों लोगों की तबियत अचानक खराब हो गई। जिन लोगों की तबियत ख़राब हुई उनमे बच्चों से लेकर बूढों तक हर उम्र के लोग मौजूद हैं। घटना की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई, जिसके बाद ग्रामीणों के बीच हडकंप मच गया। बीमार लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नशे में झूमता युवक खाई में गिरा, बाहर निकालने में पुलिस के छूटे पसीने
लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। अस्पताल में कुछ मरीजों को बेड तक नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा कुछ मरीजों को ड्रिप लगे होने के बावजूद भी अपने हाथों में ग्लूकोस की बोतल लेकर काम चलाना पड़ा।
बीमारों के परिजनों का कहना है कि स्वजल परियोजना क़े तहत जो टंकी पानी पीने के लिए बनाई गई है, वो बीच में कई जगहों से टूटी हुई है। जिस कारण पानी दूषित हो गया और उसको पीने के बाद सैकड़ों लोगों को उलटी और दस्त आने शुरू हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की, लेकिन स्वस्थ्य विभाग ने इस मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया।
वहीँ लक्सर के डीएम कौतुम्भ मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने कहा लोगों की ताबियत किस कारण ख़राब हुई इस बात की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है।