नशे में झूमता युवक खाई में गिरा, बाहर निकालने में पुलिस के छूटे पसीने

खाई में गिरा युवकसुनील सोनकर

मसूरी। नशे की हालत में सोमवार शाम एक युवक मसूरी फायर स्टेशन के पास खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हडकंप मच गया, जिसको देखते हुए मसूरी पुलिस के एसएसआई गणेष कोटियाल ने खुद मोर्चा संभाला। गणेष कोटियाल 108 एम्बुलेंस सेवा और फायर सर्विस के जवानों के साथ फ़ौरन मौके पार पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से खाई में युवक को खोजा नहीं जा सका।

खाई में गिरा युवक

युवा चित्रकारों के लिए मौक़ा, नैनीताल में शुरू हुआ ग्लोबल आर्ट फेस्टिवल

कुछ देर बाद आईटीबीपी पुलिस फोर्स की मदद ली गई, जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने अपनी ट्रेनिंग का बेहतरीन नतीजा पेश किया। जवानों ने कुछ देर मशक्कत करने के बाद युवक को सकुशल खाई से निकाल लिया। इसके बाद युवक को मौके पर मौजूद एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया।

मामले में एसएसआई गणेष कोटियाल ने बताया कि घायल युवक का नाम पंकज है, जोकि मसूरी के एलबीएस अकादमी में काम करता है। सोमवार शाम नशे में बेशुद होकर पंकज खाई में गिर गया था। लेकिन मसूरी फायर सर्विस, मसूरी पुलिस और मसूरी आईटीबीपी के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल खाई से निकाल लिया गया है।

LIVE TV