दुनिया के इस महंगे ब्रांड ने जला दिए 807 करोड़ के कपड़े, कारण जानकर छूट गए सबके पसीने…
दुनियाभर में कई ऐसे ब्रांड हैं जो अपनी यूनीक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। यह ब्रांड आपनी मार्केट वैल्यू के लिए लाखों-करोंड़ों रुपए तक लगाने के लिए तैयार रहते हैं।
यही नहीं अगर इन्हें अपने मार्केट वैल्यू बचानी होती है तो वह करोड़ों रुपए तक का नुकसान भी झेलने के लिए तैयार रहते है। कुछ ऐसा हुआ ब्रिटिश के जाने माने लग्जरी ब्रांड बरबरी के साथ। इस ब्रांड ने अपनी मार्केट वैल्यू को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रांड ने पिछले कुछ सालों में अपने ही ब्रांड के लगभग 251 करोड़ के ‘अनवांटेड’ कपड़ों और कॉस्मेटिक को नष्ट किया है। इसके अलावा पिछले 5 सालों में इस ब्रांड ने 807 करोड़ की कीमत से ज्यादा रुपए के ऐसे कपड़ों को जलाकर खाक किया है जो बिक नहीं पाए थे।
दरअसल, मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अच्छे ब्रांड को कॉपी कर सामान को बाजार में बेंचती हैं। ये सामान कई बार घटिया क्वालिटी के होते हैं। ऐसे में उस ब्रांड का नाम खराब होता है।
बरबरी को भी डर था कि उसके ब्रांड के कपड़ों को कोई दूसरा ब्रांड कॉपी न कर ले।
इसी डर से इस ब्रांड ने अपने कीमती कपड़ों और कॉस्मेटिक के सामान को जलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। ब्रांड ने इस मामले में कहा कि उन्होंने अपनी मार्केट वैल्यू को बचाने के लिए ऐसा किया है।
इस लड़की पर पाउट का चढ़ा ऐसा बुखार कि पिता की लाश के साथ कर डाली ये गंदी हरकत…
बता दें, बरबरी अपने आइकोनिक ट्रेंच कोट, चेक वाले स्कार्फ और बैग के लिए जाना जाता है। दुनियाभर में इस ब्रांड के कपड़ों के डिजाइन को सबसे ज्यादा कॉपी किया जाता है।
हाल ही में बरबरी की अकाउंट किताब में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। अपने प्रॉडक्ट को नष्ट करने के पीछे का उद्देश्य सिर्फ अपने सामान की नकल रोकना ही नहीं है बल्कि अपनी ब्रांड वैल्यू को भी सुरक्षित रखना है।