दुनिया की इस जगह पर भूलकर भी न उछलें, नहीं तो आ जाता है भूकंप…

दुनियाभर में वैसे तो 7 अजूबे हैं लेकिन ये सब मानव निर्मित हैं। इन अजूबों के अलावा भी दुनिया में ऐसे सैकड़ों अजूबे हैं जो प्राकृतिक है। इन अजूबों को देखने के लिए दुनियभर से लोग आते हैं।

ऐसा ही एक प्राकृतिक अजूबा भारत में भी स्थित है। आपको पता दें कि इस जमीन पर महज उछलने भर से ही ये हिलने लगती है।

भूकंप

दरअसल जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वो छत्तीसगढ़ के मैनपॉट में मौजूद है। इस जगह को देखने के लिए लोग यहां विदेशों से आते हैं। लोग यहां आकर एक हैरतअंगेज चीज को महसूस करते हैं और फिर चले जाते हैं।

आपको बता दें की इस जगह को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।

अब हम आपको बताते हैं कि आखिर इस जगह में ऐसा क्या ख़ास है। दरअसल मैनपॉट में स्थित इस जगह पर उछलने से यहां की जमीन हिलने लगती है।

अगर आसान भाषा समझा जाए तो यहां की जमीन किसी स्पंज की तरह बर्ताव करती है। जब भी कोई इसपर उछलता है तो उसके साथ हे ये जमीन भी उछलने लगती है।

यहां की जमीन जिलेटिन के जैसी हैं जिसे दबाकर वापस छोड़ने पर वह अपने पुराने स्वरुप में आ जाती है।

इस जमीन पर कूदने में काफी मजा आता है और अगर आप भी यहां जाएंगे तो आप भी इस अनोखे अनुभव को महसूस कर सकते हैं।

हिमालय के इस हिस्से में सबकी एंट्री है बैन, क्यों की यहाँ 1000 सालों से तपस्या में लीन हैं…

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ महसूस करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको उछलना पड़ता है और ये जमीन हिलना शुरू कर देती है।

वैज्ञानिको का मानना है कि जमीन के नीचे के हिस्से में काफी दबाव है साथ ही में इस जमीन में नीचे पानी भी भरा हुआ है जिसकी वजह से ये किसी स्पंज की तरह बर्ताव करती है।

यह जमीन किसी दलदल जैसी है जिसपर कूदने पर आप धंसते तो नहीं है लेकिन इसपर किसी गद्दे जैसा अनुभव मिलता है।

LIVE TV