जानें दीपिका रणवीर ने अपने मेहमानों को दिया क्या खास तोहफा
मुंबई.कोंकणी व सिंधी रीति-रिवाजों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर शादी की। इसके बाद कपल ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी। इन सभी फंक्शन्स में यह स्टार कपल बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहा था। उनकी शादी से जुड़ी कई जानकारियां अभी भी सामने आ रही हैं। इसमें से लेटेस्ट है शादी में आए मेहमानों को मिले गिफ्ट्स की जानकारी।
दीपिका-रणवीर की शादी बेहद पर्सनल अफेयर के तौर पर रखी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें करीब 40 मेहमान ही शरीक हुए थे। इन मेहमानों के लिए होटल में बुकिंग के साथ ही उन्हें हर 5 स्टार सुविधा उपलब्ध करवाई गई। साथ ही उन्हें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर खास तोहफा भी दिया गया।
49वें ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ के मंच पर मीटू अभियान नदारद
कोडसिल्वर नाम की कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो सिल्वर प्रॉडक्ट्स बनाती है। दीपवीर की शादी के मेहमानों के लिए खास तौर पर हैंडमेड सिल्वर फोटो फ्रेम तैयार की गई। इसमें कपल की ओर से लिखे गए पर्सनलाइज्ड मेसेज को लगाया गया।
कोडसिल्वर ने इस फ्रेम की तस्वीर अपने ऑफिशल अकाउंट पर पोस्ट की है। फ्रेम में रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीर लगी दिख रही है। इस जगह असल में कपल के मेसेज को लगाकर मेहमानों को दिया गया है। सिल्वर फ्रेम का स्टाइल बेहद सिंपल रखा गया है जो क्लासिक भी है।
बता दें कि, शादी में आए मेहमानों को पहले ही किसी भी तरह के गिफ्ट लाने के लिए मना कर दिया गया था। कपल की ओर से इसे लेकर खासतौर पर रिक्वेस्ट की गई थी।