रणवीर की ‘मस्तानी’ हुई दीवानी, फिरंगी के साथ लड़ा रहीं इश्क

दीपिका पादुकोणमुंबई : मस्तानी दीपिका पादुकोण एक बार फिर से अपने लव रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार रणवीर सिंह को यह बात हजम नहीं होगी. दरअसल दीपिका प्यार की पींगे किसी और के साथ बढ़ा रही हैं.

वैसे तो दीपिका और रणवीर के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें कई बार सुर्खियां बनी हैं. लेकिन इस बार माजरा अलग है. ये खबर फैंस के बीच में हलचल मचा देगी.

इस बार दीपिका का नाम सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ जुड़ रहा है. इसका खुलासा जोकोविच की एक्स-गर्लफ्रेंड नताशा बेलवेलेक ने किया है. उनका दावा है कि जोकोविच अपनी नई गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ बहुत खुश होंगे.

यह भी पढ़ें : सलमान खान का बड़ा खुलासा, ‘टाइगर…’ में दिखेगा एक्शन का अलग लेवल

साल 2016 में दीपिका और नोवाक को एक साथ देखा गया था. दोनों डिनर डेट पर गए थे. दोनों ने लॉस-एंजेलिस के ‘द नाइस गाय’ में डिनर किया था, जिसके बाद दोनों को एक ही गाड़ी में देखा गया था.

काफी समय से नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी एलेना जोकोविच के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. जोकोविच की शादी एलेना के साथ 2014 में हुई थी. दीपिका के अलावा जोकोविच का नाम कई अन्य महिलाओं के साथ भी जुड़ चुका है.

यह भी पढ़ें : विरोध के बाद काम्या ने डिलीट की ये बोल्ड तस्वीर

इन दिनों रणवीर और दीपिका अपकमिंग फिल्म पद्मावती में बिजी हैं. हाल ही में दोनों पार्टी में साथ नजर आए थे.

बीते दिनों दीपिका अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं. दीपिका ने यह फोटोशूट ज्वैलरी ब्रांड के लिए कराया था, जिसमें दीपिका प्रिंसेस लग रही थीं.

दीपिका पादुकोण

 

 

LIVE TV