सलमान खान का बड़ा खुलासा, ‘टाइगर…’ में दिखेगा एक्शन का अलग लेवल
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन इस फिल्म के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है की वजह से लाइमलाइट बटोर रहे हैं. सलमान ने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद फैंस के पांव जमीन पर नहीं टिकेंगे.
इस फिल्म सलमान अपने पुराने अंदाज में नजर आने वाले हैं. सलमान ने हर तरह की फिल्म में काम किया है लेकिन उन्हें एक्शन फिल्मों से काफी शोहरत मिली है.
यह भी पढ़ें : 25 साल बाद साथ नजर आएंगे दो ‘गुमराह’
सलमान ने इस बारे में कहा है कि यह फिल्म एक था टाइगर से ज्यादा सफल होगी. इस फिल्म में काफी कुछ ऐसा है, जो इंडियन सिनेमा में पहली बार देखा जाएगा. फिल्म के एक्शन सीन्स पर बहुत मेहनत की गई है.
उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक असली कहानी से प्रेरित है. इसकी स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और मैं आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता नहीं तो आदि(आदित्य चोपड़ा) मुझे मार डालेंगे. फिल्म की 30 से 40 प्रतिशत शूटिंग अभी बाकी है. हमारी टीम 15 दिनों के लिए लिए मोरक्को जा रही है. इसके बाद हम अबू दाबी की शूटिंग के साथ फिल्म पूरी कर देंगे.
यह भी पढ़ें : विरोध के बाद काम्या ने डिलीट की ये बोल्ड तस्वीर
उन्होंने कहा, ”इस फिल्म के एक्शन सीन ऑस्ट्रिया और अबू दाबी में शूट किए गए हैं. एक्शन सीन में आपको घोड़े ,हथियार साथ ही आर्मी देखने को मिलेगी. यह कुछ वैसे होगा, जो ऑडियंस ने हॉलीवुड फिल्मो में देखा होगा”.
इन दिनों सलमान फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जाफर कर रहे हैं.