दिवाली तक ध्यान रखें ये 5 बातें, पूरे साल मिलेगा फायदा

वास्तु से जुड़ी समस्याएं हिन्दुओं में शुभ-अशुभ, वास्तु आदि का बहुत महत्व है. त्योहारों के दिनों में वास्तु का महत्व बढ़ जाता है. अगर आपके घर में भी वास्तु से जुड़ी समस्याएं हैं तो धनतेरस से लेकर दिवाली तक वास्तु ठीक कर लेना चाहिए. इसका लाभ पूरे साल मिलता है. आज हम वास्तु को ठीक करने के कुछ सरल से उपाय बताएंगे, जिसे करने से आपका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा और घर में शांति बनी रहेगी.

स्वस्तिक  

दिवाली के दिनों में पूजा के समय शाम को घर का मुख्य द्वार और खिड़कियां खुली रखें. मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में लाल कुमकुम से स्वस्तिक बनाए और उसके आस-पास शुभ-लाभ लिखें.

मूर्ति की स्थापना   

घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना उत्तर दिशा में करें और भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना मां लक्ष्मी के दाहिनी ओर करें. ऐसा करने से कभी घर में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

काले रंग के कपड़े 

दिवाली के समय घर में कोई भी शुभ काम करते समय या पूजा करते समय किसी को भी काला कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते हैं इसलिए किसी भी शुभ प्रसंग में काला कपड़ा पहनने से बचें.

नमक का पानी

घरों की सफाई करते समय पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करने से घर निगेटिव एनर्जी नही आती है और आय के स्त्रोत बढ़ते हैं.

सफाई     

मां लक्ष्मी उसी घर में निवास करती हैं जिस घर में हमेशा सफाई रहती है. घर से गरीबी, अशांति और दरिद्रता को दूर करना है तो घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें.

LIVE TV