दिल्ली–NCR सहित कई इलाकों में तेज़ आंधी-बारिश के आसार!

एनसीआर: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक जबरदस्त आंधी-पानी की आशंका जाहिर की है| मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली की कड़क के बीच रह-रह कर बारिश होगी| जबकि 16 अप्रैल को मौसम में यह बदलाव अपने चरम पर रहेगा|

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत की तरफ बढ़ रहा है| इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाएं भी उत्तर पश्चिम भारत की तरफ रुख कर रही हैं|

इस वजह से 15 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक कई जगह पर झमाझम बारिश होने की संभावना है| मौसम विभाग की डीडीजीएम बी पी यादव के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक ज्यादातर जगहों में बिजली की कड़क के साथ बारिश का सिलसिला रिकॉर्ड किया जाएगा|

मायावती का पलटवार, बोलीं- अली भी मेरे, बजरंगी बली भी मेरे

वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब हरियाणा,चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्के या मध्यम दर्जे तक की बिजली की कड़क के साथ बारिश दर्ज की जाएगी| इसके साथ राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आंधी-पानी की संभावना जताई जा रही है|

मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में जिस तरह की स्थितियां बन गई हैं उसमें यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है|

उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 16 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल के दौरान तेज हवाओं के बीच बिजली की गरज के साथ जोरदार बारिश हो सकती है|

मौसम की भविष्यवाणी करने वाले सुपर कंप्यूटर के मॉडल यह दिखा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है|

इसकी वजह से कई जगहों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी है| इसके अलावा राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश 40 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के बीच में कई जगह पर बारिश होने की संभावना है|

LIVE TV