दिल्ली हिंसा को लेकर CPI कार्यकर्ता मांग रहे थे अमित शाह से इस्तीफा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फैली हिंसा के खिलाफ तेलंगाना में सड़क पर उतरे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कार्यकर्ताओ को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, दिल्ली में फैली अराजकता को लेकर सीपीआई सदस्यों ने केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की. इसके अलावा उनका पुतला जलाने की भी कोशिश. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सीपीआई सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.

सीपीआई कार्यकर्ता

बता दें कि दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसमें अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है. गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो लाशें मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों लाशें नाले से बरामद की गई है. इससे पहले आईबी कर्मी अकिंत शर्मा का शव भी चांदबाग में नाले से मिला था.

वोडाफोन आइडिया पर एजीआर का बड़ा भुगतान बकाया, केंद्र सरकार से मांगी मदद…

वहीं आज यानी गुरुवार को भी मौजपुर इलाके में सुरक्षाबल मार्च किया जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में एहतियातन भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. वहीं दिल्ली में हालात अभी भी काफी तनाव ग्रस्त हैं जिसको देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में करीब 80 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं टाल दी हैं.

LIVE TV