दिल्ली से लखनऊ आ रही अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई, 2 बच्चियों की मौत कई घायल

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ– लखनऊ में दिल्ली से आ रही अनियंत्रित बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए तो वही 2 मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई घटना भोर सुबह की है जब पूरा परिवार फुटपाथ किनारे था ।

लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियर कॉलेज चौराहे पर भोर सुबह हादसे ने 2 मासूमो की जान ले ली तो वही कई लोग ज़िंदगी और मौत की जंग से अस्पतालों में जूझ रहे है, दिल्ली से फैजाबाद जा रही बस नंबर यूपी 43 टी 8151 टैंपू को बचाने की वजह से अनियंत्रित हो गई । इसके बाद डिवाइडर पर सो रहे हैं एक परिवार के लोगों के ऊपर बस चढ़ती चली गई।

बस की रफ्तार इतनी तेज थी के पास में लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए आगे निकल गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया तो लोग आनन-फानन में दौड़ते हुए बस के पास पॅहुचे। मौके पर एक मासूम को राहगीर ने बस के नीचे से निकाला । जिसमे कई मासूम और युवा समेत बुजुर्ग भी था। घटना की सूचना पुलिस तक पॅहुची तो दो थानों की फोर्स समेत पीआरवी भी पहुँचने लगी राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ तो एक एक कार के लोगो को बाहर निकाला गया बारी-बारी से लोगो को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में एम्बुलैंस के ज़रिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जिसमे 2 मासूम बच्चियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसमें 6 वर्षीय पूजा और 10 वर्षीय खुशबू का नाम शामिल है और 5 लोगों की हालत अभी गंभीर है जिनका इलाज अभी अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना तड़के सुबह साढ़े 5 बजे की है जैसे ही एक लड़ने के बाद बीच रोड पर धमाके की आवाज़ लोगो के कानों तक सुबह-सुबह पॅहुची तो जोर जोर से रोने और चिल्लाने की आवाज आई.तो लोग सकते में आ गए ।

वहीं बस पर बैठे सवारी का कहना है कि वो लोग बस के अंदर बैठे थे और कुछ कुछ लोग नींद में थे। अचानक झटका लगा जिसके बाद देखा कि बस एक तरफ गिरी सी है कुछ लोग अचेत अवस्था मे दिखाई दिए लेकिन ड्राइवर दिखाई नहीं दिये उन्हें लगा कि बस किसी हादसे का शिकार हुई है सभी घबरा गए और सवारियां कूदते फांदते बस ने नीचे उतर कर जान बचाने लगे।

जानिए भारत की सबसे स्वादिष्ट थालियों के बारे में , इन जगहों की जरूर करें सैर…

हादसे में फिलहाल दो मासूमो की मौत का आंकड़ा सामने आया लेकिन कई लोग ज़िंदगी और मौत की जंग से अस्पाल में जूझ रहे है। पुलिस का राहत बचाव कार्य अभी भी रोड पर चालू है। लेकिन दर्ज़नो सवारियों को लेकर जाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर लोगो की मदद करने के बजाए भाग निकले ।

LIVE TV