दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को मिलने वाले फ्री सफर का लाभ कैसे उठा पाएंगी महिलाएं ! देखें…

दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को दो बड़े तोहफे दिए हैं. दरअसल, सरकार की ओर से महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं. आइए जानते हैं केजरीवाल सरकार के इन दो बड़े फैसलों के बारे में.

क्‍या है पहला तोहफा
दरअसल, दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है. हालांकि यह फैसला लागू होने में अभी कुछ महीनों का वक्‍त लगेगा.

1 हफ्ते में बस और मेट्रो के लिए डिटेल प्लान लाया जाएगा. इसके अलावा 2 से 3 महीने में लागू करने की कोशिश की जाएगी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो महिलाएं पैसा देकर यात्रा करने में सक्षम हैं उन्‍हें सब्सिडी नहीं लेने के लिए जागरुक किया जाएगा.

 

चीन का वो तियानमेन चौक नरसंहार, जिसमें मारे गए 3000 से ज़्यादा छात्र !…

 

एनसीआर की महिलाओं के लिए भी?
हालांकि दिल्‍ली के अलावा एनसीआर की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा या नहीं, इस पर सुझाव मांगे गए हैं. बता दें कि एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद की महिलाएं शामिल होंगी.

केजरीवाल सरकार ने इसके लिए ईमेल आईडी delhiwomensafety@gmail.com जारी किया है. इस ईमेल पर केजरीवाल सरकार की स्‍कीम के बारे में सुझाव दिए जा सकते हैं.

कितना पड़ेगा बोझ
मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा, जबकि करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा.

अनुमान है कि महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में इस योजना को लागू करने में सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. बता दें कि दिल्‍ली की बसों और मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसदी महिलाएं होती हैं.

LIVE TV