सर्वे में हुआ खुलासा बाहरी दिल्ली पर केजरीवाल का राज, लेकिन कभी भी पलट सकता है तख्ता

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान हो चुका है. एक सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अगर दिल्ली में आज ही चुनाव होते हैं तो आम आदमी पार्टी को अच्छा लाभ मिलेगा. माना जा रहा है कि आम पार्टी दिल्ली में 26 सीट जीत सकती है. सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि केजरीवाल को बाहरी दिल्ली में अधिक फायदा मिलेगा. पार्टी का प्रभाव बाहरी इलाकों में अधिक है.

केजरीवाल

लेकिन सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अभी भी 17.5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक तय ही नहीं किया है कि वह किसके साथ जाएंगे. अगर भादपा ने कुछ दिनों में कोई खेल,  खेल दिया केजरीवाल के लिए दिक्क्त हो सकती है. भाजपा के हिस्से में अभी के हिसाब से कुल 24.6 प्रतिशत वोट ही आएंगे.

13 जनवरी को होगा सबरीमाला मामले पर फैसला, पुनर्विचार याचिका पर होगी सुनवाई

इसी तरह, मध्य दिल्ली इलाके में भी 15.2 प्रतिशत मतदाता अनिर्णय की स्थिति में हैं और यमुना पार इलाके में ऐसे मतदाताओं की संख्या 14.8 प्रतिशत है. इन इलाकों में एक महीने के दौरान कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ खास नहीं है, और दोनों इलाके में उसकी वोट हिस्सेदारी छह प्रतिशत से नीचे है. लेकिन भाजपा इन मतदाताओं पर खास फोकस कर 11 फरवरी को अपना परिणाम सुधार सकती है.

 

LIVE TV