दिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, कड़कड़डूमा में आज सभा करेंगे PM मोदी

जैसे जैसे दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे बीजेपी सहित सभी पार्टियाँ पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता पूरे जोर से चुनाव को कामयाब बनाने में लगे हैं. दिल्ली में अपना दम दिखाने के लिए अमित शाह, जेपी नड्डा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली के कड़कड़डूमा में आज PM मोदी-

विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पक्की करने के लिए खुद PM मोदी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के कई बड़े नेता  अमित शाह, जेपी नड्डा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी इस चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. इसके लिए पीएम मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कंझावाला, सदर बाजार और पहाड़गंज में रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किरारी, मंगोलपुरी और बदरपुर में सभा को संबोधित करेंगे. इस चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी नेता  स्मृति ईरानी भी सोमवार को त्रिनगर, करोल बाग और मादीपुर में सभा को संबोधित करेंगी.

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से की सीएम योगी की शिकायत, लगाए ये आरोप

हिमांचल के CM भी करेंगे सभा-

बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के मुस्तफाबाद करावल नगर, गोंडा और सीमापुरी में सभाओं को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल की बात करें तो वो त्रिनगर, रोहिणी, वजीरपुर और नागलोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.

LIVE TV