दिल्ली विधानसभा चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन में सबसे आगे निकली आम आदमी पार्टी

दिल्ली के चुनावी घमासान में सभी राजनीतिक पार्टियों पर विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग की नजर अब टेढ़ी हो गयी है. अब दिल्ली विधानसभा चुनावों को केवल 10 दिन का समय शेष बचा है. लेकिन आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इन पार्टियों पर लगातार कार्यवाई की जा रही है. अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन में आम आदमी पार्टी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ चुकी है.

चुनाव आयोग

उल्लंघन में आम आदमी पार्टी सबसे आगे-

अगर सूत्रों की मानें तो  आचार संहिता के उल्लंघन में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है, दूसरों की संपत्ति पर अपने विज्ञापन लगाकर चुनाव प्रचार करने के आरोप में दिल्ली चुनाव आयोग भी आप पर कई केस दर्ज करा चुका है. वहीँ भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है. वैसे तो बीजेपी नेताओं की अटपटी बयानबाजी  पूरे देश में सुर्ख़ियों में है.

संजय राउत के बाद अब NCP नेता जितेंद्र आव्‍हाड ने इंदिरा गांधी को लेकर कही ऐसी बात कि थम जाएगा इतिहास…

 बीजेपी नेताओं पर भी है तीखी नजर-

भड़काऊ बयान देने के कारण ही बीजेपी के सभी नेताओं की सभाओं और बयानों पर चुनाव आयोग की तीखी नजर है. लेकिन इस खेल में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आप के बाद कांग्रेस का ही नंबर आता है. आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक आम आदमी पार्टी के खिलाफ 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

LIVE TV