दिल्ली: लॉकडाउन की अफवाहों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, लोगों से कही यह बड़ी बात

देश में लगातार कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कई राज्यों में कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों से राज्य सरकार खुजद नहीं मसझ पा रही कि इस पर कौन सा कदम उठाना चाहिए। इस बीच अफवाहों को अपनी जगह बनाना लाजमी हो जाता है। एक ऐसी ही अफवाह से दिल्ली में रहने वाले लोगों का सामना हो रहा है। लोग बढ़ते मामलों को देखते हुए गफलत में पड़े हुए हैं कि क्या एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है?

लोगों के इसी तरह के सवालों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अफवाहों को दूर करने के लिए एक बयान जारी किया। अपने तर्क में उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव करने के लिए सिर्फ लॉकडाउन लगाने से कुछ नहीं होगा। अब यह कोरोना से बचाव करने के लिए उचित समाधान नहीं है। अफवाहों से बचने के लिए उन्होंने कहा कि आप लोग सिर्फ अधिकारिक सूचनाओं पर गौर करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की फिलहाल कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही। अपने बयान के आखिर में स्वास्थय मंत्री ने कहा कि इससे पहले यर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है लेकिन उससे इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिसको चलते मुझे ऐसा करना सही नहीं लगता।

LIVE TV