दिल्ली में कोरोना वैक्सीन डोज की भारी मांग , बचा है मात्र दो दिन का स्टॉक….

अनुष्का मिश्रा

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1.6 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई गई है। दिल्ली सरकार यहां के निवासियों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेट करना चाह रही है , जिसके लिए लगातार जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में ये बताया गया है कि राजधानी में बहुत अधिक स्टाक नहीं बचा हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार तक सूचना पहुंचा दी गई है।

दिल्ली में जुलाई माह में अब तक 1,30,487 लोगों को पहली डोज और 30,251 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से अब तक कुल 81,73,310 डोज मिली है जिसे इस्तेमाल किया जा चुका है। अब दो दिनों के लिए दिल्ली के पास मात्र 2,68,000 डोज कोवैक्सीन के और 2,10,000 डोज कोविशील्ड के बचे हुए हैं। इतनी कम संख्या में डोज बचने के बारे में केंद्र सरकार को जानकारी दे दी गई है और उनसे अतिरिक्त डोज जल्द मुहैया कराने के लिए कहा गया है जिससे वैक्सीन के काम में किसी तरह से बाधा न आने पाए।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हर रोज डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीका लग रहा है। दिल्ली में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के बाद अब चार निजी अस्पतालों में स्पुतनिक टीका भी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कुछ लोंगो को कोवैक्सीन की पहली डोज नहीं मिल पा रही है। अभी कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लग रही है। इस वजह से कोवैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि निजी अस्पतालों में कोवैक्सीन की दूसरी डोज का स्लाट खाली रह रहा है।

शनिवार को भी फोर्टिस, मैक्स, अपोलो, प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी, सर्वोदय मेडिसेंटर, मधुकर रेनबो अस्पताल सहित कई टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज का स्लाट खाली था। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल का कहना है कि काफी लोग बगैर एप्वाइंटमेंट के भी अस्पताल पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। स्लाट खाली होने का यह एक कारण हो सकता है। कोवैक्सीन की पहली डोज के लिए भी लोग पूछ रहे हैं, लेकिन अभी सिर्फ दूसरी डोज देने का प्रविधान होने से पहली डोज लेने के इच्छुक लोगों को मना करना पड़ रहा है।

LIVE TV