दिल्ली में कोरोना की स्थिति गंभीर, बहुत तेज़ी से खत्म हो रहे बेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हज़ार केस आए हैं।​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क़रीब 30% हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

Arvind Kejriwal Corona: Delhi CM Arvind Kejriwal unwell, to undergo  Covid-19 test | Delhi News - Times of India

सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के बेड बहुत तेज़ी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है।

आगे उन्होंने बताया कि कल मेरी डॉ.हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। आज अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं।

LIVE TV