दिल्ली कैबिनेट में हुआ फेरबदल, सिसोदिया के हाथ आई पर्यटन मंत्रालय की कमान

दिल्ली मंत्रिपरिषदनई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिपरिषद में गुरुवार को मामूली फेरबदल हुआ है और उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पर्यटन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। सिसोदिया को यह सौगात समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मिली, उन्हें सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल को गंजा करने वाले को मिलेगा एक लाख रुपए, भाजपा नेता का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा, “सिसोदिया को पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, क्योंकि दिल्ली सरकार का ध्यान अब मुख्य तौर पर पर्यटन पर है।”

केंद्र के इस फैसले ने सरकारी नौकरी वालों को दिया खुशियों का डबल डोज, बस करना होगा…

अब तक सिसोदिया राजस्व विभाग का कार्यभार संभालते थे, लेकिन इसकी जिम्मेदारी अब कैलाश गहलोत को सौंपी गई है।

कैलाश गहलोत इससे पहले, कानून एवं परिवहन का कार्यभार संभालते थे।

LIVE TV